शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार दोपहर हुए हादसे में 14 लोगों की जान चली गई , जबकि 14 लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन इसके अलावा कई अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
घटना किन्नौर जिले के निगुलसरी की है जहाँ किन्नौर से हरिद्वार जा रही बस पर पहाड़ से एक पत्थर गिर गया और बस मलबे के नीचे आ गई। बस के साथ-साथ एक कार और ट्रक भी इसकी चपेट में आ गए। वहीं टाटा सूमो नामक कार में मौजूद सभी 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जब सड़क से बस नीचे गिरी तब वह जगह सतलज नदी के करीब 200 मीटर ऊपर थी नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं हिमाचल प्रदेश में रेस्क्यू एजेंसियां लोगों की जान बचने का हर संभव प्रयास कर रहीं हैं। इस हादसे को हुए करीब 23 घंटे हो चुके हैं और लापता लोगों का अभी तक , कुछ नहीं पता चल सका है। बता दें कि लैंडस्लाइड का खतरा अभी भी टला नहीं है। पहाड़ से लगातार पत्थर गिर रहे जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।