Sports

IND VS AUS: टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर

मुंबई| ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कील राहुल चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं।

राहुल हालांकि शुरूआत के दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा टेस्ट सिडनी में गुरुवार से खेला जाना है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा कि शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान राहुल को कलाई में चोट लगी थी। राहुल को इस चोट से उबरने और पूरी ताकत हासिल करने में तीन हफ्ते का समय लगेगा और इस कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH