मुंबई। कार्डिएक अरेस्ट के अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में पहले से सुधार है लेकिन अभी उन्हें होश नहीं आया है। राजू के फैंस उनके जल्द सलामती की दुआ कर रहे हैं।
लेटेस्ट हेल्थ अपडेट के अनुसार राजू श्रीवास्तव की सेहत में पहले से काफी सुधार है। राजू के पर्सनल सेक्रेटरी ने उनकी सेहत को लेकर नया अपेडट दिया है। उन्होंने बताया कि अब राजू श्रीवास्तव की सेहत में पहले से काफी सुधार हो रहा है। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि राजू वेंटीलेटर हैं। वो नहीं चाहते हैं कि राजू को किसी भी तरह की इंफेक्शन का खतरा हो, इसलिए लोगों को राजू से मिलने पर रोक लगा दी गई है।
डॉक्टर्स हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि राजू ठीक हो जाएं और उन्हें इसका विश्वास भी है। रिकॉर्ड करके राजू के कान के पास उनके प्रिय लोगों के संदेश सुनाए गए हैं। राजू के शरीर ने रिस्पॉन्स करना शुरू किया है।