Nationalमुख्य समाचार

जानें केजरीवाल ने पीएम मोदी को क्यों कहा, थैंक्स सर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, पंजाब चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी को मेरी ओर से बधाई। पंजाब के कल्याण के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का मैं आश्वासन देता हूं।

वहीं, पीएम मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी को बधाई मिलने पर आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें थैंक्स बोला है। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बधाई मिलने पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।

बता दें कि पंजाब के पूरे इतिहास में किसी एक पार्टी की ये सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। इससे पहले 1992 में कांग्रेस ने 87 सीटें जीती थीं लेकिन 2022 में आप की ये जीत सिर्फ नंबर के लिहाज से बड़ी नहीं है बल्कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सुनामी में बड़े-बड़े सियासी दिग्गज धराशायी हो गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH