श्रीनगर। आतंकियों के हमले में घायल जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर में लोकप्रिय कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे आकाश मेहरा की मौत हो गई है। आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार सुबह उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
एसएमएचएस अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि आकाश मेहरा को पेट के निचले हिस्से और बांह में गोली लगी थी। इस हमले की जिम्मेदारी दो आतंकी संगठनों, मुस्लिम जांबाज फोर्स और टीआरएफ ने ली थी। पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग यहां स्वादिष्ट और उचित मूल्य के शाकाहारी भोजन के लिए इस ढाबे पर आते हैं।
आतंकियों ने गत 17 फरवरी की रात को श्रीनगर के सोनवार इलाके में स्थित कृष्णा वैष्णो ढाबा पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे आकाश मेहरा को गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आकाश को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन सीने में गोली लगने की वजह से उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।