Entertainment

नई मुश्किल में फंसे केआरके, एक्ट्रेस से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

मुंबई। फिल्म क्रिटिक केआरके की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केआरके को शनिवार को एक पुराने छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कमाल आर खान को तीन साल पुराने केस में को लेकर वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। केआरके पहले ही एक मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। केआरके को 29 अगस्त को देर रात मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था।

मुबई वर्सोवा पुलिस ने केआरके को जनवरी 2019 में शिकायतकर्ता से सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप के मामले में गिरफ्तार किया है। केआरके पर ये आरोप था कि उन्होंने जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में शिकायतकर्ता का हाथ पकड़ कर उनसे सेक्सुअल फेवर की मांग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एक्ट्रेस संग छेड़खानी करने के आरोप में केआरके को गिरफ्तार किया गया है।

महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वह साल 2017 में मुंबई आई थीं। वह एक्टर, सिंगर और फिटनेस मॉडल है। उसकी मुलाकात केआरके से 2017 में हुई एक हाउस पार्टी में हुई थी। केआरके ने खुद को बतौर प्रोड्यूसर इंट्रोड्यूस करवाया था। इतना ही नहीं फोन नंबर्स भी एक्सचेंज किए थे। महिला का आरोप है कि इसके बाद केआरके ने एक फिल्म में रोल के ऑफर के लिए उन्हें बुलाया था। जहां उन्होंने उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर दे दीं। इसके बाद मुझे चक्क्र आने लगे। मौके का फायदा उठाकर केआरके ने मेरे साथ सेक्स करने की कोशिश भी की, लेकिन किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रही।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH