नई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रामो को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सजा की आधी अवधि पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत प्रदान की है। जमानत मिलने के बाद अब जल्द ही लालू जेल से बाहर आएंगे।
फिलहाल बीमार चल रहे लालू यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। वह रांची के होटवार जेल में सजायाफ्ता के तौर पर एक कैदी हैं, जिन्हें अब कोर्ट ने जमानत दे दी है।
जमानत देने के साथ ही झारखंड हाई कोर्ट ने कई शर्तें भी रखीं हैं, जिन्हें लालू यादव को मानना होगा। कोर्ट आदेश के मुताबिक बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे। वहीं, 1-1 लाख का बेल बांड और 5-5 लाख निजी मुचलकों पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया गया है।