प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में चापड़ से बस कंडक्टर का गला काटने वाले बी टेक छात्र लारेब हाशमी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि वो अतीक अहमद से प्रभावित था। उसे अतीक अहमद की दबंगई पसंद थी। अतीक अहमद की तरह ही बहुत बड़ा नाम कमाना चाहता था इसीलिए उसने अतीक की तरह ही सर पर साफा पहनना शुरू किया था। अतीक की मौत से वह बहुत दुखी हुआ था।
इसके अलावा जब पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वो ज्यादातर जिहादी तकरीरें सुनता था, जिसमें कई पाकिस्तानी मौलाना भी हैं। उसके मोबाइल से सर्च की गई ज्यादातर लिंक जिहादी चरित्र के मिले हैं। लारेब हाशमी के मोबाइल को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद लारैब हाशमी ने खुद वीडियो बनाए थे, उसके घर से मिले कंप्यूटर मोबाइल पेन ड्राइव और चिप को भी फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।
ये भी देखें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लारेब हाशमी नाम के एक शख्स ने टिकट किराए को लेकर हुई बहस के बाद बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला बोल दिया। इस घटना के चलते पीड़ित बस कंडक्टर के गले और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित बस कंडक्टर की पहचान हरिकेश विश्वकर्मा जबकि आरोपी का नाम लारेब हाशमी है।
पुलिस ने एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसे अपने कृत्य को लेकर कोई अफसोस नहीं है। लारेब ने कहा है कि बस कंडक्टर ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है। पुलिस द्वारा निशानदेही पर हथियार बरामद करने ले जाया गया था। वहीं पर उसने पिस्टल छुपा रखा था। छात्र ने इस पिस्टल से पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मार दी।
उधर, आरोपी गैर समुदाय का होने की वजह से पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। इलेक्ट्रॉनिक बस के कंडक्टर और चालक हड़ताल पर बैठ गए। वही हमले के बाद आरोपी छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर घुस गया। वह बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है।