InternationalTop News

लश्कर के आतंकी ने दी भारत को धमकी, कहा- पूरे हिन्दुस्तान में अपना झंडा लहराएंगे

नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की भूमिका एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े अब्दुल रऊफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के खिलाफ खुलेआम भड़काऊ और हिंसक बयान देता नजर आ रहा है। अब्दुल रऊफ को लश्कर सरगना हाफिज सईद का करीबी माना जाता है।

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो एक कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें रऊफ कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को तेज करने और भारत के अन्य हिस्सों में हिंसा फैलाने की धमकी देता दिख रहा है। वीडियो को ओपन सोर्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ‘ओसिंट टीवी’ द्वारा साझा किए जाने का दावा किया गया है।

वीडियो में अब्दुल रऊफ यह कहते हुए नजर आता है कि कश्मीर से जुड़ा संघर्ष खत्म नहीं हुआ है और आने वाले समय में वहां पहले से अधिक हमले किए जाएंगे। वह यह भी दावा करता है कि आतंकी संगठन अपने कथित एजेंडे को अधूरा नहीं छोड़ेगा।

हालांकि, इस वीडियो के रिकॉर्ड होने की तारीख की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इसमें रऊफ भारत विरोधी बयानबाजी करता और अपनी ताकत का बखान करता दिखाई देता है। अपने भाषण में वह लश्कर के वरिष्ठ नेताओं के पुराने बयानों का हवाला देते हुए उकसावे वाली बातें करता है।

इतना ही नहीं, रऊफ ने भारत की सैन्य क्षमताओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। उसने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव का जिक्र करते हुए दावा किया कि भारत भविष्य में हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा। उसने भारत की आधुनिक सैन्य तकनीक, लड़ाकू विमानों और रक्षा प्रणालियों को लेकर भी भड़काऊ बयान दिए। उसने कहा कि हमारा मकसद गजवा-ए-हिंद है. हम ना सिर्फ कश्मीर बल्कि पूरे हिंदुस्तान में अपना झंडा लहराएंगे और गजवा-ए-हिंद में कामयाब होंगे. उसने आगे कहा कि हम कहते हैं कि पूरी दुनिया में इस्लाम आएगा, ऐसा होगा, क्योंकि हम एकजुट होकर लड़ेंगे. हम एकजुट होंगे तो कोई हमें नहीं रोक सकता है.

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH