EntertainmentNational

सलमान खान को धमकी मामले में लारेंस बिश्नोई से पूछताछ, कहा- मैंने ऐसा कोई लेटर नहीं भेजा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र के सिलसिले में पूछताछ की। हालांकि इस मामले में लारेंस बिश्नोई ने साफ़ कहा है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को ऐसा लग रहा है कि ये किसी की शरारत या फिर इसमें किसी दूसरे गैंग का हतः हो सकता है।

बता दें कि पिछले हफ्ते सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला था। इसमें कहा गया था कि उनको सिद्धू मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा. इसके बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक पुलिस अलर्ट हो गई थी।

अब गैगस्टर लारेंस बिश्नोई से दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में पूछताछ की. उससे सलमान के घर के बाहर मिले धमकी भरे पत्र के बारे में सवाल पूछा गया। लारेंस ने कहा कि इस पत्र में उसका कोई हाथ नहीं है। लॉरेंस ने कहा कि उसे नहीं पता कि ये धमकी किसने दी है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में लॉरेंस ने कहा कि उसने सलमान खान के खिलाफ जो किया वह पहले किया था लेकिन इस बार उसका कोई हाथ नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH