नई दिल्ली। कनाडा के वैंकूवर में पॉपुलर सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें हमलावर एक के बाद एक कई गोलियां उनके घर पर चलाता नजर आ रहा है। इस हमले के बाद लोगों के जेहन में सवाल आ रहा है कि ढिल्लों को कोई क्यों मारना चाहता है।
हालांकि ये घटना 1 सितंबर को हुई थी, जिसकी जानकारी अब मिली है। इस हमले के पीछे गोल्डी बराड़ के गैंग का हाथ है जबकि खुद लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। जिस वक्त हमला किया गया उस समय ढिल्लों अपने घर में नहीं थे।
पोस्ट में रोहित गोदारा ने लिखा हैं- राम -राम जी सारे भाइयों को। 1 सितंबर को कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग हुई हैं।
जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं। विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।