City NewsUttar Pradesh

शाहजहांपुर: कोर्ट परिसर में वकील की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

लखनऊ। यूपी में शाहजहांपुर सिविल कोर्ट के अंदर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे वहीँ तमंचा फेंककर फरार हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही वकील आक्रोशित हो उठे। उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वकीलों को समझाने के लिए एसएसपी, एसपी सिटी सहित लिस के कई आला अधिकारी पहुंचे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंहने दो साल पहले ही कचहरी में वकालत शुरू की थी। सोमवार को भूपेंद्र सिंह की लाश अदालत की तीसरी मंजिल पर मिली। बताया जा रहा है भूपेंन्‍द्र तीसरी मंजिल पर रिकार्ड रूम में कागज चेक करने गए थे। दोपहर करीब सवा 12 बजे हमलावरों ने भूपेंद्र पर तमंचे से गोली मारी दी और फरार हो गए। उन्‍हें पीछे से गोली मारी गई है।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील किसी शख्स से बात कर रहे थे। अचानक से तेज आवाज हुई और वह जमीन पर गिर पड़े। फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH