अर्जेटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की एक तस्वीर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। उनकी यह फोटो बीड़ी के पैकेट पर छपी है। मेसी के नाम व फोटो से बिक रही बीड़ी के पैकेट को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि ये उनका भारत में पहला विज्ञापन है। हाल ही में मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने मेजबान ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका फाइनल जीता है।
बीड़ी के पैकेट पर उनकी फोटो छपी देख एक यूजर ने लिखा, भारत में पहला विज्ञापन।
Messi’s first endorsement in India
☺️☺️☺️☺️☺️ pic.twitter.com/07vh7bTMwC
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 13, 2021
वहीं एक यूजर ने लिखा, यह कोपा अमेरिका जीत का परिणाम है।
Argentina football star Messi won the Copa America by his country and immediately got a brand to endorse. “Messi Biri”😜. Great achievement 👍 Enjoy 😁 pic.twitter.com/RaydB0r1DI
— Dipak Pujari (@PujariDipak) July 13, 2021
बीते रविवार 11 जुलाई को अर्जेंटीना ने कमाल करते हुए कोपा अमेरिका फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया था। अर्जेंटीना 1993 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका जीतने में सफल रहा। मेसी की कप्तानी में यह पहला बड़ा खिताब है। वहीं ब्राजील पहली बार कोपा अमेरिका की मेजबानी करते हुए फाइनल हारा।