Lifestyle

रात में सोने से पहले जरूर ध्यान रखें ये पांच बातें, हमेशा रहेंगे स्वस्थ्य

देर रात में स्नैक्स, बिस्किट आदि न खाएं। एक शोध के अनुसार लेट नाइट में स्नैक्स लेने वालों में हृदय से संबंधित बीमारी और डायबिटीज बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं।

बेड पर लेटने से पहले अपना मुंह जरूर धोएं। इससे आपके चेहरे पर जो मेकअप या डस्ट होती है वह धुल जाता है और आपकी स्किल हमेशा तरोताजा रहती है।

सोने से ठीक पहले कॉफी न पिएं। एक शोध के अनुसार कॉफी हमारे शरीर की आंतरिक घड़ी को प्रभावित करती है जिससे समय पर नींद न आने और सुबह समय पर न उठ पाने की समस्या होती है।

रोज एक ही समय पर बिस्तर पर जाएं। जब आप रात में सो रहे होते हैं तो आपकी बॉडी रिपेयर होती है और यदि आप तय समय पर बिस्तर पर नहीं जाते तो आपकी बॉडी को एडजस्ट होने में मुश्किल होती है।

सोने से पहले ब्रश करना न भूलें। दिन में आप जो खाते हैं उसके टुकड़े दांतों पर फंसे रह जाते हैं और सोने से पहले यदि आप ब्रश नहीं करते इससे आपके दांत और मसूढ़े दोनों में समस्या हो सकती हैं। इसलिए सोने से पहले ब्रश जरूर करें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH