कोलकाता। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत पहुंचे हैं। 14 साल के लंबे इंतजार के बाद अपने चहेते खिलाड़ी को देखकर भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मेसी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी संख्या में प्रशंसक जमा हो गए। लियोनेल मेसी संयुक्त राष्ट्र की बाल संस्था UNICEF के ब्रांड एंबेसडर हैं और इसी सिलसिले में वह GOAT इंडिया टूर के तहत भारत आए हैं। उनके साथ इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज भी मौजूद हैं।
कोलकाता में मेसी का कार्यक्रम
कोलकाता प्रवास के दौरान मेसी सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे, जहां स्टार टीमों के बीच एक नुमाइशी फुटबॉल मैच खेले जाने की संभावना है। इस दौरान उनकी मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से भी होने की खबर है।
हैदराबाद और मुंबई में भी दिखेंगे मेसी
इसके बाद मेसी हैदराबाद जाएंगे, जहां वह एक फुटबॉल मैच के साथ-साथ म्यूजिकल सेरेमनी में भी हिस्सा लेंगे। हैदराबाद के आरजीआई स्टेडियम में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेले जाने की भी जानकारी है।
14 दिसंबर को मेसी मुंबई पहुंचेंगे। वानखेड़े स्टेडियम में वह भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेलेंगे। मुंबई में उनकी मुलाकात पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से भी हो सकती है।
दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात
15 दिसंबर को लियोनेल मेसी दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद एक सम्मान समारोह में भाग लेने के बाद वह इसी दिन भारत से रवाना हो जाएंगे।
टिकटों की जबरदस्त मांग
भारत में मेसी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। स्टेडियम में उन्हें देखने के लिए टिकटों की बिक्री तेजी से हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद में टिकट की शुरुआती कीमत 2250 रुपये, कोलकाता में 4366 रुपये, मुंबई में 7080 रुपये और दिल्ली में 7670 रुपये रखी गई है।




