National

तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि आडवाणी को आज अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। जुलाई के पहले हफ्ते में भी आडवाणी को इस अस्पताल में भर्ती किया गया था और दो दिन चिकित्सकीय देखरेख में रखने के बाद (अस्पताल से) छुट्टी दे दी गई थी।

उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में रखा गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH