RegionalTop News

हरियाणा में 5 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से हरियाणा सरकार ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। रविवार को राज्य सरकार ने महामारी को देखते हुए 5 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य में आठवीं बार लॉकडाउन विस्तार की घोषणा की गई है।

राज्य सरकार की ओर से रविवार को जारी आदेश के अनुसार, राज्य में कुछ और राहतों के साथ ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ की पाबंदियों को 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। अब ये पाबंदियां 5 जुलाई तक लागू रहेंगी। आदेश के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन आने वाले सभी आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच 31 जुलाई 2021 तक बंद ही रहेंगे।

हालांकि रिसर्च स्कॉलर्स और लेबोरेट्रीज में प्रैक्टिकल क्लासेज के लिए यूनिवर्सिटी कैम्पस को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। पहले के आदेश के अनुसार, बाजारों में स्थित सभी दुकानों जहां सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी। वहीं, मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH