लोकसभा में चुनाव सुधारों पर सोमवार के बाद मंगलवार को भी चर्चा जारी रही। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई सांसदों ने अपनी राय रखी। मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी बहस में हिस्सा लिया और SIR से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। साथ ही उन्होंने उस ब्राजीलियाई मॉडल से माफी भी मांगी, जिसका नाम राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी के आरोपों के दौरान उठाया था।
SIR को लेकर संसद में तमाशा हुआ: कंगना
कंगना रनौत ने कहा कि SIR के मुद्दे पर विपक्ष ने बार-बार संसद में हंगामा किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसद बार-बार वेल में आ गए, धक्का-मुक्की की और सदन को चलने नहीं दिया। कंगना ने कहा कि नए सांसद यहां सीखने आते हैं, लेकिन विपक्ष ने “SIR-SIR बोलकर तमाशा किया,” जिससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची।
ब्राजीलियाई मॉडल से माफी
कंगना ने राहुल गांधी के उस भाषण का भी उल्लेख किया जिसमें ब्राजीलियाई मॉडल का जिक्र किया गया था। उन्होंने कहा कि यह महिला कई बार सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर चुकी हैं कि उनका भारत या हरियाणा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद उनकी तस्वीर का राजनीतिक उपयोग किया गया। कंगना ने कहा, “मैं इस सदन की तरफ से उस महिला से माफी मांगती हूं। व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन एक गंभीर मुद्दा है और उनकी तस्वीर का उपयोग नहीं होना चाहिए था।”
PM मोदी EVM नहीं, लोगों के दिल हैक करते हैं
चर्चा के दौरान कंगना ने कहा कि कांग्रेस को समझना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM हैक नहीं करते, बल्कि लोगों के दिल जीतते हैं। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने मेजें थपथपाकर समर्थन जताया।
SIR लागू होने के बाद बिहार में हटे 60–65 लाख निष्क्रिय वोटर
कंगना ने दावा किया कि बिहार में SIR लागू होने के बाद 60 से 65 लाख अवैध या निष्क्रिय वोटर कार्ड हटाए गए। इनमें अधिकांश वे लोग थे जो अन्य राज्यों में चले गए या जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि यदि ये वोटर वास्तव में मौजूद होते तो विरोध दर्ज कराते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आगे बताया कि नए वोटर कार्ड जारी होने के बाद बिहार में 67 प्रतिशत मतदान हुआ, जो एक रिकॉर्ड है। यह दर्शाता है कि वोटर लिस्ट की सफाई लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।




