नई दिल्ली। आज चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव 2024 के शेड्यूल की घोषणा करेगा। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस ECI के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा।
आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। उसके बाद सरकार कोई नई स्कीम या योजना लागू नहीं कर पाएगी। चुनाव आयोग शाम 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। इस बार भी चुनाव आयोग 7 चरणों में चुनाव करा सकता है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में कराए गए थे।
इसीलिए माना जा रहा है कि इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 या 8 चरणों में हो सकते हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान 10 मार्च 2019 को किया गया था। इसके बाद 11 अप्रैल 19 मई के बीच देशभर में 7 चरणों में मतदान कराया गया था जबकि चुनावी नतीजे 23 मई 2019 को आए थे।