Top NewsUttar Pradesh

लोकसभा चुनाव: बीएसपी ने 9 उम्मीदवारों की नई लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें गोरखपुर, बस्ती समेत कुल 9 सीटों पर नाम हैं। बसपा ने आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा मो. इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्टगंज से धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार बनाया है।

बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक 45 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है। वह न तो भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और न ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नीत भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानी INDIA अलायंस में शामिल हैं।

बसपा ने इस चुनाव में शुरू से ही एकला चलो का सुर साधे रखा। बीच में कई मौकों पर यह दावा किया जाता रहा कि बसपा, किसी गठबंधन के साथ जा सकती है लेकिन मायावती ने हमेशा इससे इनकार किया। बसपा के चुनाव में अकेले उतरने से यूपी में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH