Top NewsUttar Pradesh

लोकसभा चुनाव: सपा ने 7 कैंडिडेट्स की नई लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने सात कैंडिडेट्स की नई लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है, उनमें ज्यादातर पूर्वांचल की सीटें हैं।

सपा ने अपनी इस लिस्ट में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी अब तक 55 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। सपा को अभी और सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान करना है। बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी, इंडिया गठबंधन के तहत 62 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के तहत कांग्रेस 17 और TMC 1 सीट पर चुनावी मैदान में है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH