City NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ: कठौता झील में गिरे मोबाइल को निकालने में डूबा एमिटी का छात्र, परिवार वालों को साजिश की आशंका

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के कठौता झील में डूबने से एमिटी के एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रबल राजपूत के रूप में हुई है।दोस्तों का कहना है कि झील में गिरे मोबाइल को निकालने में वह उसमे डूब गया जबकि परिवार वालों ने छात्र की हत्या का आरोप लगाया है। प्रबल के पिता अभिषेक राजपूत का कहना है कि जब हमने अस्पताल में प्रबल का शव देखा तो उसके माथे पर चोट के कुछ निशान थे इसलिए मैं मांग करता हूं कि जांच की जाए और हमें न्याय दिया जाए।

अपर डीसीपी ईस्ट जोन कासिम आबिदी ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण डूबना सामने आया है, जबकि विसरा को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि अब तक प्रबल के परिवार की ओर से किसी के खिलाफ आरोपों के बारे में कोई शिकायत नहीं दी गई है। खबरों के मुताबिक, एक नामी निजी विश्वविद्यालय का छात्र प्रबल अपने दोस्तों के साथ कठौता झील के पास घूमने निकला था, तभी वह फिसल कर पानी में गिर गया और डूब गया।

पुलिस ने कहा कि परिवार के सदस्यों को संदेह है कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं।खबरों के मुताबिक प्रबल को उसके दोस्तों ने झील पर आने के लिए कहा था। जांच अधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि प्रबल अपने दोस्तों के साथ कठौता झील के पास बैठे थे, तभी उनके एक दोस्त का मोबाइल फोन झील में गिर गया था। प्रबल ने मोबाइल फोन पकड़ने की कोशिश की और वह झील में फिसलकर गिर गया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH