BusinessTop NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने किया हुनर हाट का उद्घाटन, कहा- हम पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में हुनर हाट का उदघाटन किया। हुनर हाट में 31 राज्यों के हुनरमंद बाजार के उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इसमें प्रदेश का ओडीओपी उत्पाद भी अपनी पूरी विविधता के साथ मौजूद है। इसका आयोजन चार फरवरी तक किया जाएगा।

इस मौके पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेंगे। उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) ने भारत के परंपरागत उद्यम को दुनिया के विभिन्न देशों तक पहुंचाने का कार्य किया है। इस बार का हुनर हाट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें ओडीओपी को भी जोड़ने का कार्य किया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि ये परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब यूपी की प्रति व्यक्ति आय 43,000 थी, पिछले 3 वर्षों में यूपी की प्रति व्यक्ति आय 70,000 पार कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH