लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक आसिफ सिद्दीकी सीएमएस अलीगंज में कक्षा 9वीं का छात्र था। बुधवार को कैमिस्ट्री की पीरियड के दौरान आसिफ सिद्दीकी अचानक बेहोश होकर गिर गया था। छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना पर सीएमएस का बयान सामने आया है। सीएमएस के जन संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना की ओर से बताया गया, आज हमारे विद्यालय में एक बेहद दुःखद घटना घटित हुई। हमारे विद्यालय के कक्षा 9 का एक छात्र जिसका नाम आतिफ सिद्दीकी था, आज कैमिस्ट्री के पीरियड में अचानक बेहोश हो गया। इस छात्र को स्कूल के टीचर एवं नर्स द्वारा अपनी कार से तुरन्त ही पास में आरूशी मेडिकल सेंटर ले जाया गया। तब तक बच्चे के पिता को भी फोन से जानकारी दे दी गई थी और वे भी आरूशी मेडिकल सेंटर पहुंच गये। वहां डाक्टर के सी.पी.आर. देने के बावजूद जब बच्चा होश में नहीं आया तो डाक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ड अटैक हुआ है और उसे तुरन्त लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाया जाये। मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर एवं नर्स बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लॉरी ले गये। लॉरी कोर्डियोलॉजी के इमरजेन्सी में पहुंचने पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।