लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की ‘थप्पड़बाज गर्ल’ प्रियदर्शनी नारायण का वीडियों वायरल होने के बाद से पुलिस ने तहकीकात कर कमर कस ली है। पुलिस ने प्रियदर्शनी से पूछताछ करने के लिए कृष्णानगर थाने बुलाया और बाद में चार्जशीट तैयार कर ली है। लेकिन प्रियदर्शनी अब पूरे मामले को सुलह करके निपटाना चाहती है।
प्रियदर्शनी को है करियर खराब होने का डर
प्रियदर्शनी का कहना है कि हां मुझे करियर खराब होने का डर ज्यादा है। मुझे एक बेगुनाह को भी बचाना है। वो (ड्राइवर) भी किसी का बच्चा है। किसी के परिवार का हिस्सा है तो उनके खातिर मैं ऐसा करना चाहती हूं।
प्रियदर्शनी को है ड्राइवर की चिंता
प्रियदर्शनी ने आगे कहा कि मैंने कुछ सोच कर ही क्रास एफआईआर नहीं की है क्योंकि वो गरीब है। पैसे उसके पास कम हैं। फैमिली सपोर्ट भी कम हो सकता है। गलती किसी की भी हो, जान किसी की नहीं जानी चाहिए। उसने भी कोशिश की और मैंने भी कोशिश की।
बता दें कि शनिवार को कृष्णा नगर थाने में आरोपी प्रियदर्शनी को बुलाया गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रियदर्शनी के पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है। जान लें कि हाल ही में प्रियदर्शनी ने लखनऊ के कृष्णा नगर थाना इलाके में एक कैब ड्राइवर को सड़क पर सरेआम पीटा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।