उज्जैन। मध्य प्रदेश के प्रसिद्द कथा वाचक संत गोपाल कृष्ण ने श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए प्राण त्याग दिए। कथा के दौरान वो भजन गए रहे थे। भजन गाते गाते ही उन्हें हार्ट अटैक पड़ा और उनकी वहीँ मौत हो गई। गुरुपूर्णिमा के दिन हुए इस हादसे का वीडियो अब सामने आया है। कथावाचक का उज्जैन में अंतिम संस्कार किया गया।
प्रसिद्ध कथावाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज ने ग्राम पाड़ल्या आंजना में सद्गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में भागवत कथा का प्रवचन करते हुए अपने व्यास गद्दी पर ही कथावाचन के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनकी अंतिम कथा में व्यास पीठ से प्रवचन के करीब 2 घंटे 35 मिनट तक चले। कथा के अंत में भजन सुनाने के दौरान ही उन्हें अटैक आया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
पंडित गोपाल कृष्ण महाराज की आकस्मिक मौत से हर कोई दुखी हो उठा। कई भक्त तो बिलख बिलख कर रोने लगे। पंडित गोपाल कृष्ण का पार्थिव शरीर उज्जैन लाया गया, जहां दमदमा से अंतिम यात्रा निकाली गई। उन्हें अंतिम विदाई देने सैकड़ों श्रद्धालु और अनुयायी आए।