Top NewsUttar Pradesh

महराजगंज: घर में मिले 18 कोबरा के बच्चे, मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र स्थित बुढाडीह कला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर से एक साथ 18 कोबरा सांप के बच्चे निकले। घर में सांपों की मौजूदगी से घबराए परिवार के सदस्य तुरंत घर छोड़कर बाहर निकल आए। देखते ही देखते गांव वालों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

गांव के निवासी अक्षय गुप्ता ने तुरंत इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन्यजीव रक्षक टीम के सदस्य रामबचन साहनी, कुलदीप मौर्य और राजेश पटवा मौके पर पहुंचे। टीम ने पूरी सावधानी के साथ सभी कोबरा के बच्चों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया।

बाद में वन विभाग ने सभी सांपों को मधवलिया रेंज के जंगल में उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम के सदस्य रामबचन साहनी ने बताया कि सभी सांप पूरी तरह स्वस्थ थे और उनके साथ किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई।

यह पहली बार था जब किसी घर में इतनी बड़ी संख्या में कोबरा के बच्चे पाए गए, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं सांप दिखाई दें तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि समय पर उचित कदम उठाया जा सके और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH