मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर लोगों को डरने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में दस हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गई।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 10,216 नए कोरोना के मामले मिले। इस दौरान 6467 लोगों को डिसचार्ज किया गया, जबकि 53 और मरीजों की मौत हो गई।” नए मामलों के मिलने के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,98,399 हो गई है। वहीं, अभी तक 20,55,951 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 52,393 पहुंच गया है।
इससे पहले, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,998 मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल संख्या 21,88,183 हो गई थी। 60 मरीजों की भी मौत हुई थी। इसके अलावा, मुंबई में बीते दिन दिनभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,104 मामले सामने आए थे। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,29,846 हो गई थी।