NationalTop News

महाराष्ट्र में विमान दुर्घटना: डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 की मौत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो चुका है. महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में अजित पवार की जान चली गई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार का प्लेन तब क्रैश हुआ, जब वह बारामती जा रहे थे. अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो चुकी है. अजित पवार का विमान बुधवार को लैंडिंग के वक्त बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. माना जा रहा है खराब मौसम की वजह से इसका हादसा हुआ. अजित पवार आज बारामती में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे.

पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने उनके निधन पर दुख जताया है. ममता बनर्जी ने प्लेन क्रैश की जांच की मांग की है. अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि पुणे जिले में बुधवार सुबह विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब अजित पवार (66 वर्ष) का विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था. शुरुआती जानकारी के अनुसार, अजित पवार के बारामती दौरे के दौरान विमान को लैंडिंग में परेशानी हुई और वह बारामती एयरस्ट्रिप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान कंपनी – VSR वेंचर प्राइवेट लिमिटेड

विमान का मॉडल नंबर – Bombardier Learjet 45XR (2010 मॉडल)

रजिस्ट्रेशन नंबर – VT-SSK

कंपनी के मालिक – वी.के सिंह

बड़ा भाई हमारे बीच से गया: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर कहा, “आज महाराष्ट्र के लिए काला दिन है। ऐसी घटना महाराष्ट्र में घटी है जो हर एक व्यक्ति के दिल को दुखाने वाली है। हम दोनों उपमुख्यमंत्री के रूप में मिलकर काम कर रहे थे और महाराष्ट्र को आगे बढ़ा रहे थे। समय को बहुत ही महत्व देने वाले, कर्मठ नेता, समयसूचकता रखने वाले नेता हमारे बीच नहीं रहे।

शिंदे ने कहा, “ये हमारे, महाराष्ट्र और उनके परिवार के लिए बड़ी क्षति है। मैं मुख्यमंत्री था तब कई योजनाएं हम तीनों ने मिलकर एक टीम बनकर शुरू की। समाज के लिए आवश्यक कार्यों को लेकर उन्होंने कभी भी अपना हाथ पीछे नहीं खींचा। हमारी टीम का एकहिस्सा नहीं रहा है और बड़ा भाई हमारे बीच से गया है। मैं उन्हें दुख भरी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं। उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से बाहर आने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे, मैं ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH