CrimeRegionalTop Newsमुख्य समाचार

महाराष्ट्रः भिवंडी इलाके में कोयला ट्रक पलटने से तीन नाबालिग बहनों की मौत, धारा 304 ए में केस हुआ दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी तहसील में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। एक ईंट भट्टे पर कोयले का ट्रक खाली करते समय तीन नाबालिग बहनों पर पलट गया। तीनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हृदय विदारक घटना भिवंडी तालुका पुलिस थाना क्षेत्र के टेंबिविलि गांव में हुई। पुलिस के अनुसार एक ट्रक को जब ईंट भट्टे पर खाली किया जा रहा था, तभी उसके हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई।

हादसे की शिकार तीन बच्चियां घटनास्थल पर सो रही थीं। मृत तीनों बहनों की उम्र तीन से सात साल के बीच बताई गई है।  तीनों बच्चियां ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक श्रमिक की हैं। पुलिस ने लापरवाही के चलते मौत के मामले में भादंवि की धारा 304 ए में केस दर्ज कर लिया है।

=>
=>
loading...