Entertainment

‘बॉलीवुड अफोर्ड नहीं कर सकता’ वाले बयान पर महेश बाबू ने दी सफाई, कही ये बात

मुंबई। साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने उस बयान से किनारा कर लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता। दरसल महेश बाबू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नेगटिव कैम्पेनिंग शुरू हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है।

तेलुगु स्टार ने अपने हालिया ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ बयान को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया, “मैंने उल्लेख किया कि मैं तेलुगु सिनेमा को हिंदी के लिए नहीं छोड़ूंगा। मैंने हमेशा ये सुनिश्चित किया है कि तेलुगु फिल्में अखिल भारतीय स्तर पर पहुंचें। 10 से अधिक वर्षों से मैं ये कह रहा हूं और आखिरकार ये हो रहा है।” इसी के साथ उन्होंने ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा’ की हिंदी भाषी केंद्रों में बॉक्स ऑफिस की सफलता का भी जिक्र किया।

उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में, महेश से पूछा गया कि उन्हें क्यों लगता है कि तेलुगु फिल्में इतनी बड़ी चर्चा का विषय बन गई हैं। इसपर उन्होंने जवाब दिया, “क्योंकि हम शानदार फिल्में बना रहे हैं। हम अपनी भावनाओं पर खरे रहे और शानदार प्रदर्शन किया।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH