टीवी एक्ट्रेस माही विज सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर बेहद नाराज़ नजर आईं। कुछ ट्रोलर्स द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद माही का गुस्सा फूट पड़ा। आमतौर पर शांत रहने वाली माही ने इस बार न सिर्फ ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि उनकी सोच पर भी सीधा हमला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुलकर अपनी बात रखी।
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने माही विज का नाम उनके पुराने दोस्त नदीम के साथ जोड़ना शुरू कर दिया। मामला तब और गंभीर हो गया जब ट्रोलर्स ने माही और जय भानुशाली की बेटी तारा को लेकर बेहद भद्दे कमेंट्स किए और नदीम को उसका ‘अब्बा’ बताने लगे। अपनी मासूम बेटी पर इस तरह की टिप्पणियां देखकर माही खुद को रोक नहीं पाईं।
माही ने साफ किया कि नदीम उनके बेहद करीबी दोस्त हैं और वह उन्हें भाई की तरह मानती हैं। उन्होंने कहा कि किसी के साथ दोस्ती होना या फोटो शेयर करना यह मतलब नहीं देता कि लोग मनगढ़ंत रिश्ते जोड़ते फिरें। वीडियो में माही ने कहा कि लोगों की सोच इतनी गिर चुकी है कि वे एक मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ते। उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि तारा के पिता जय भानुशाली हैं और उनका परिवार पूरी तरह खुश है। उन्होंने ट्रोलर्स से ऐसी अफवाहें फैलाना बंद करने को कहा।
माही ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर बैठकर किसी के चरित्र पर सवाल उठाना आसान है, लेकिन असल जिंदगी में ऐसे लोग कायर होते हैं। उन्होंने ट्रोलर्स को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने आकर बात करें। एक मां के तौर पर माही ने भावुक होते हुए कहा कि वह अपनी बेटी के सम्मान और सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। उन्होंने दोहराया कि नदीम उनके परिवार का हिस्सा हैं और इस तरह की अफवाहें उनके रिश्तों को खराब नहीं कर सकतीं।




