नवरात्रि पर्व के दौरान देशभर में रंगारंग कार्यक्रमों धूम मची हुई है…उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में नवरात्रि को लेकर विधायक निवास पर डांडिया नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किया गया…डांडिया नृत्य देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी खुद को न रोक सके…जिसके बाद उन्होंने बच्चों की टोली में शामिल होकर जमकर डांडिया का लुफ्त उठाया….
बीजेपी पार्टी से बतौर विधायक अपना दूसरा कार्यकाल देख रहे चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपने आवास पर गरबा और डांडिया नृत्य का आयोजन किया….इस दौरान कार्यक्रम में बतौर अतिथि डीएम और एसपी महोबा ने जमकर डांडिया नृत्य का लुफ्त उठाया…चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने डांडिया और गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया है।
कार्यक्रम की शरुआत एसपी महोबा द्वारा माँ भगवती के मूर्ति पूजन के साथ ही गयी…जिसमे एसपी महोबा सुधा सिंह ने माता की आरती कर कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आगाज किया…प्रतियोगिता दौरान नृत्य में शामिल हुए प्रतिभागियों को डीएम महोबा मनोज कुमार समीर एसपी महोबा सुधा सिंह द्वारा प्रशस्ति देकर उन्हें सम्मानित किया गया…आपको बतादें कि विधायक चरखारी द्वारा हर साल नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है….