लखनऊ। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि मुलायम सिंह के सम्मान में भाजपा इस सीट से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। मगर आखिरी वक्त में भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है।
यूपी के अलावा राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ की कई विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। राजस्थान के सरदार शहर विधानसभा सीट से भाजपा ने अशोककुमार पिंचा, बिहार के कुरहानी विधानसभा सीट से केदार प्रसाद गुप्ता, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर (एसटी) विधानसभा सीट से ब्रह्मानंद नेताम को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं यूपी की खतौली विधानसभा सीट से राजकुमारी सैनी व रामपुर से आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है। यूपी की रामपुर विधानसभा सीट हाल ही में सपा के नेता आजम खान को भड़काऊ भाषण मामले में कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने के चलते खाली हुई है।