NationalTop NewsUttar Pradesh

मैनपुरी उपचुनाव: नामांकन से पहले डिंपल-अखिलेश ने मुलायम को किया नमन

लखनऊ। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में नामांकन से पहले सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मुलायम सिंह यादव को नमन किया। सैफई में डिंपल और अखिलेश ने पिता मुलायम की समाधि स्‍थल पर जाकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी और उनका आशीर्वाद लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान शिवपाल सिंह यादव लखनऊ स्थित अपनी पार्टी के दफ्तर में मौजूद हैं। लिहाजा डिंपल के नामांकन के समय वह मौजूद नहीं रहेंगे, इतना साफ हो गया है।

मैनपुरी सीट पिछले महीने 10 अक्‍टूबर को मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है। नामांकन दाखिल करते ही डिंपल आज से अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने के लिए अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगी।अखिलेश यादव शनिवार को ही परिवार समेत सैफई पहुंच गए थे।

डिंपल यादव पति अखिलेश यादव के साथ कलेक्ट्रेट पर नामांकन करने पहुंचेंगी। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। डिंपल यादव दोपहर एक से दो बजे के बीच वे नामांकन दाखिल करेंगी। डिंपल यादव पूर्व में फिरोजाबाद और कन्नौज से भी लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। वहीं अब वे मैनपुरी से चुनावी मैदान में हैं।

इस बीच पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रामगोपाल यादव मैनपुरी उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। रामगोपाल ने कहा कि बीजेपी बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन नतीजे आएंगे तो उसके ये सारे दावे हवा हो जाएंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH