NationalTop News

ओडिशा में माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1.1 करोड़ के इनामी गणेश उइके समेत चार ढेर

ओडिशा पुलिस को माओवादियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। कंधमाल और गंजाम जिलों की सीमा पर स्थित रम्भा जंगल रेंज में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में चार माओवादी मारे गए हैं। इनमें सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य और ओडिशा में संगठन का प्रमुख गणेश उइके भी शामिल है, जिस पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के मुताबिक, स्पेशल इंटेलिजेंस विंग से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर चाकपाड थाना क्षेत्र (कंधमाल जिला) और गंजाम से सटे इलाकों में यह अभियान शुरू किया गया। ऑपरेशन में कुल 23 टीमें शामिल थीं, जिनमें 20 स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG), दो सीआरपीएफ और एक बीएसएफ की टीम शामिल थी।

अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। इसके बाद इलाके की व्यापक तलाशी ली गई, जिसमें वर्दीधारी चार माओवादियों के शव बरामद किए गए। मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। मौके से दो इंसास राइफल और एक अन्य राइफल भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि मारे गए माओवादियों में से एक की पहचान गणेश उइके उर्फ पका हनुमंथु के रूप में हुई है, जबकि बाकी तीन की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

गणेश उइके माओवादी संगठन का शीर्ष नेता माना जाता था और ओडिशा में नक्सली गतिविधियों का संचालन कर रहा था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह कार्रवाई माओवादी प्रभावित इलाकों में चल रही निरंतर रणनीतिक मुहिम का हिस्सा है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ओडिशा में माओवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं। इस ऑपरेशन को माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और इससे क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH