जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें मौजूद छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार साल की एक बच्ची भी शामिल है
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार को उस समय हुई, जब डोडा जिले के थाथरी उपमंडल के फागसू इलाके के खानपुरा में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि वाहन थाथरी से खानपुरा की ओर जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन खाई में गिर गया। उन्होंने कहा, “हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। चारों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
=>
=>
loading...