तिरुवल्लूर। मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) शुक्रवार रात चेन्नई के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में लगभग 19 यात्री घायल हो गए. ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर रेलवे ने हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं.
कवरापेटई के पास हुआ हादसा
दरअसल, ये हादसा चेन्नई-गुड्डूर खंड पर कवरापेटई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हादसे के समय शाम को 08 बजकर 30 मिनट बज रहा था। एक्सप्रेस ट्रेन ने पहले से ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मारी। जिस एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मारी वह 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस बताई जा रही है। ट्रेन 8 बजकर 27 मिनट पर पोन्नेरी स्टेशन से गुजरी और उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कवरापेटई से चलने के लिए हरी झंडी दे दी गई। इसी बीच ये हादसा हुआ है। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे थी।
चेन्नई डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। लोगों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए अलग से एक ट्रेन लगाई गई है।