HealthNationalSpiritual

मकर संक्रांति के दिन करें ये काम, आएगी भगवान की कृपा

नई दिल्ली।आज पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।  यह पर्व जितना पवित्र होता है उससे कहीं ज्यादा आस्था और उल्लास का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में अगर आप चाहते है कि आपसे कोई चूक न हो, तो ये 5 काम भूल से भी भूलकर न करें।

1. मकर संक्रां‌ति के दिन किसी भी तरह के नशे के सेवन से बचना चाहिए। इस दिन आप भूलकर भी शराब, सिगरेट, गुटका आद‌ि किसी भी तरह के नशे का सेवन ना करें। अगर आप ये काम नहीं करते हैं तो भगवान की कृपा आएगी।

2. मकर संक्रांति के दिन कभी भी किसी भिखारी, साधु या बुजुर्ग या किसी अन्य याचक को घर से खाली हाथ ना जाने दें। अगर आप इस दिन किसी गरीब को खाना खिलाते हैं तो भगवान की कृपा आप पर बनी रहेगी।

3. मकर संक्रां‌ति के दिन भूलकर भी गुस्सा नहीं करना ‌चाहिए। इस दिन अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और दूसरों से मधुर बोल ही बोलने चाहिए।

4.  मान्यता है कि इस दिन चाहे घर के अंदर हो या बाहर पेड़ों की कटाई या छंटाई नहीं करनी चाहिए। इसके लिए आप कोई भी और दिन चुन सकते हैं।

5 . अगर आप सूर्य देव की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम के समय यानी सूरज ढलने के बाद इस दिन भोजन ना करें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH