मुंबई। मॉलीवुड एक्टर श्रीनाथ भासी ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘ चट्टाम्बी ‘ के प्रमोशन के दौरान एक यूट्यूब चैनल कि महिला एंकर को गालियां दीं। जिसके बाद महिला पत्रकार ने केरल पुलिस से इसकी शिकायत की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला तब हुआ जब महिला एंकर ने उनसे पूछा कि आप मलयालम फिल्मो के एक्टर्स को उनके रावडी अंदाज से कितने नंबर देना चाहते हैं। इस सवाल से एक्टर पूरी तरह से भड़क गए उन्होने कैमरा बंद करने को कहा। इतना ही नहीं उन्होंने महिला पत्रकार और क्रू मेम्बर्स से गाली-गलौच भी की । केरल पुलिस ने एक्शन लेते हुए श्रीनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में वीडियो इंटरव्यू के रॉ फुटेज के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए हैं।
आपको बता दें कि श्रीनाथ ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक इंडस्ट्री से की थी। श्रीनाथ मॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्होंने मलयालम फिल्मों में कॉमेडी करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उन्हें ‘चप्पल’, ‘होम’, ‘सुमेश’ और ‘रमेश’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो अभी तक मलयालम फिल्मों में साइड रोल्स ही करते आए हैं। ‘चट्टाम्बी’ पहली फिल्म है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे।