NationalTop News

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया दुःख, कहा- आपकी मां हमारी मां हैं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुःख जताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि आपकी मां का मतलब हमारी मां है। ममता ने आगे कहा कि मुझे अपनी मां की याद आ रही है, सर, भगवान आपको शक्ति दे ताकि आप आगे बढ़ सकें। आज का दिन आपके लिए बहुत दुख भरा है, लेकिन आप फिर भी वर्चुअली आए, यह बड़े आदर की बात है. आपने अपने काम के ज़रिए अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से आराम करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘सर, प्लीज़ थोड़ा आराम कीजिए, मुझे नहीं पता कि मैं आपके परिजनों और बाकी लोगों को अपनी संवेदनाएं किस तरह प्रकट करूं क्योंकि मां की जगह कभी भी कोई और नहीं ले सकता। भगवान आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दे।

आपको बता दें कि पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया। गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है.लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया। हीराबेन ने आज सुबह 3:30 बजे आखिरी सांस ली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH