Entertainment

‘तारक मेहता’ के भिड़े उर्फ मंदार चंदवाकर को हुआ कोरोना

मुंबई। छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के भिड़े उर्फ मंदार चंदवाकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर ने की है। फिलहाल वह अपने घर पर क्वारंटाइन में हैं।

मीडिया से बता करते हुए भिड़े ने बताया, “मुझे जुखाम तो नहीं है, लेकिन कल पूजा करते हुए मुझे कपूर की महक नहीं आई। मुझे पता चल गया था कि मुझे किसी भी चीज की महक नहीं आ रही है, ऐसे में मुझे अपना टेस्ट करा लेना चाहिए।

टेस्ट कराने के बाद मैंने तुरंत तारक मेहता की पूरी टीम को फोन करके बताया। तब तक मैं शूट का हिस्सा नहीं रहूंगा जब तक मैं पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता।”

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। राज्य में हर दिन 25 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। वायरस के फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार ने कई जगहों पर लॉकडाउन लगाया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH