नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ओलंपिक में लगातार तीसरा मैडल जीतने से चूक गईं। शनिवार को हुए 25 मीटर महिला फाइनल में वो 28 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। फाइनल के बाद उन्होंने कहा कि वो काफी नर्वस हो गई थीं इसलिए अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सकीं।
उन्होंने कहा, “मैं फाइनल में बहुत नर्वस थी। हमेशा अगली बार होता है और मैं पहले से ही उसका इंतजार कर रही हूं लेकिन मैंने अपनी पूरी कोशिश की। मैंने शांत रहने की कोशिश की और अपना बेस्ट देने का प्रयास किया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। चौथा स्थान अच्छी स्थिति नहीं है।
पेरिस 2024 में दो पदक जीत चुकी हैं मनु भाकर
मनु भाकर ने ओलंपिक 2024 में दो पदक जीतकर देश के लिए एक खास रिकॉर्ड बनाया है। वह ओलंपिक निशानेबाजी स्पर्धा में देश के लिए पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं। इसके अलावा वह आजादी के बाद से एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बन गई हैं। मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में एक और कांस्य पदक अपने नाम किया।