यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा किए गए आक्रमण में लगभग 2000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों को मौत की निंद सुला दिया है। इसी के साथ ही आक्रमण की वजह से परिवाहन सुविधाओं, अस्पतालों, किंडरगार्डन और घरों को भी नष्ट कर दिया है। ये दावा हमने नहीं बल्कि यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने बुधवार को किया। उन्होंने बताया कि रूसी दमकारी सैनिकों के हमले में हर घंटे मासूम बच्चे, महिलाएं और रक्षा बल के जवान अपनी जान गंवा रहे हैं।
आपको बताते चले कि यूक्रेन और रूसी सैनिकों के बीच जंग का आज सातवां दिन है। रूसी सैनिक यूक्रेन की धरती पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक कर रहे हैं तो दूसरी ओर यूक्रेनी सैनिक भी जवाबी कार्रवाई में रूस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इस बीच बुधवार को यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने बयान जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन में रूसी आक्रमण से 2000 आम यूक्रेनियों की मौत हो गई है।
बयान में आगे कहा गया है कि रूसी सैनिकों के हमले में परिवहन सेवाएं, अस्पताल, घरों और किंडरगार्टन को नष्ट कर दिया है। हालांकि फिर भी यूक्रेन के जाबांज सैनिक रूस के आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने इससे पहले दावा किया कि रूसी सेना ने खेरसॉन पर अपना कब्जा कर लिया है और अब सेना और स्थानीय अधिकारियों के बीच व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक व्यवस्थाओं को बनाने के लिए बातचीत चल रही है।
इसी के साथ ही प्रवक्ता ने ये भी दावा किया कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 58 विमानों, 46 ड्रोन और 472 टैंकों समेत अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया है। हालांकि खेरसॉन के मेयर इगोर कोलिखैव ने रूस के दावों को फर्जी बताया है।