NationalTop News

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 6 लोग घायल

नई दिल्ली। दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई और काफी तेज लपटें निकलने लगीं। आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से पूरे इलाके में काफी अफरातफरी मच गई। रात में अचानक आग लगने की वजह से कई लोग बिल्डिंग में अपने अपने घर में फंस गए थे, जिनमें से आग से डरकर एक घर की बालकनी से एक एक कर छह लोगों ने दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद सबको काफी चोटें आईं हैं। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो देखा जा सकता है कि एक इमारत में भीशण आग लगी हुई है, जो बढ़ती ही जा रही है। इस बीच नीचे फायर ब्रिगेड की गाडि़यां भी आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन इसी दौरान एक एक कर छह लोग दूसरी मंजिल से कूद गए।

बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से एक घर की पहली मंजिल पर आग लग गई थी और ये आग तेजी से ऊपर की मंजिलों की ओर बढ़ रही थी। ऐसे में ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोग काफी डर गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक आग घर की पहली और दूसरी मंजिल पर घरेलू सामान में लगी थी। छह लोग दूसरी मंजिल से कूद गए और उन्हें पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायल लोगों के नाम इस प्रकार हैं.

1. प्रांजल 19 साल
2. प्रीति उम्र 40 साल
3. पंकज उम्र 40 वर्ष
4. पनव उम्र 18 साल
5. वैभव उम्र 13 वर्ष
6. श्वेता उम्र 20 साल

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH