InternationalTop News

दक्षिण कोरिया के जंगलों में भीषण आग, 16 की मौत, 43 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन जलकर राख

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के जंगलों में लगी भीषण आग से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है। और 19 लोग झुलसे हैं। शुष्क मौसम और तेज हवाओं ने आग को और प्रचंड बना दिया है। भीषण आग ने अभी तक 43000 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रशासन ने अंडोंग समेत अन्य शहरों और कस्बों के लोगों को अपने घर खाली करने का आदेश दिया है। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। मगर अभी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग के कारण 43 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन जलकर राख हो गई और 1300 वर्ष पुराने बौद्ध मठ समेत सैंकड़ों संरचनाएं तबाह हो गई हैं। साउथ कोरिया के गृह व सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार एंडोंग, उसके पड़ोसी कस्बों उइसियोंग व सानशियोंग और उल्सान शहर में 5500 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। ये वे इलाके हैं जो आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उइसियोंग में लगी आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा जलकर राख हो गया।

बता दें कि आग बुझाने के काम में लगभग 9000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन लगे हुए हैं। उइसियोंग में जंगल में लगी आग को बुझाने के प्रयासों के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। कोरिया वन सेवा ने बुधवार को कहा कि बचाव प्रयास जारी हैं और ऐसा अनुमान है कि विमान में केवल एक पायलट था। अग्निशमन दल दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाकों में लगी भीषण आग को बुझाने के काम में लगे हैं। आग से जुड़ी घटनाओं में 200 से ज्यादा इमारतों के नष्ट होने की खबर है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH