City NewsRegionalUttar Pradesh

मेरठ : 7वीं क्लास में पढ़ने वाली रेप पीड़िता बच्ची बनी मां, अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

मेरठ। यूपी के मेरठ से 7वीं क्लास में पढ़ने वाली 12 साल के बच्ची ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। डाक्टरों ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा को एक अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और उसने सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म दिया।

उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके अपार्टमेंट में रहने वाले एक 19 वर्षीय लड़के ने उसे कई बार धमकी दी और उसके साथ बलात्कार किया। 21 साल के उसके भाई ने भी उसके साथ बलात्कार करने की धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी मांग नहीं मानी तो वे उसके माता-पिता को मार डालेंगे। प

पीड़िता के माता-पिता ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। परिवार के अनुसार, पीड़िता में गर्भावस्था के कोई लक्षण नहीं दिखे और वह प्रसव के समय तक सामान्य रही। उसे अस्पताल लाने के दौरान, उसे बताया गया कि उसे गुर्दे में पथरी है और उसे एक शल्य प्रक्रिया से गुजरना है। पुलिस ने कहा कि परिवार ने पांच सितंबर को दो भाइयों, उनके साथ रहने वाली लड़की और एक 35 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH