मेरठ। मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव में एक पेपर मिल में दो बॉयलर ट्यूब फटने से हुए हादसे में बुरी तरह झुलसे दो मजदूरों की आज दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों के शवों को मेरठ लाया गया तो कोहराम मच गया। मृतको के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने दोनों के शव को फैक्टरी के गेट पर रखकर हंगामा कर दिया और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने फैक्टरी संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई और मृतको के परिजनों को नौकरी और 20-20 लाख रुपये मुआवजे दिए जाने की मांग की है।
दरअसल, इंचौली इलाके में फिटकरी गांव के पास वेंकेटेश पेपर मिल में शुक्रवार की शाम अचानक बॉयलर की ट्यूब फटने से हुए रिसाव के बाद आग लग गई। आग के साथ उपकरणों में हुए तेज धमाके की चपेट में आए कर्मचारी झुलस गए। हादसे में सैनी गांव के रहने वाले प्रदीप और पवन गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें दिल्ली के एम्स में रेफर कर दिया गया था, दोनों की हालात चिंताजनक बनी हुई थी। जिनकी के दौरान आज मौत हो गई।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूर्व में हादसे की सूचना नहीं दी थी। परिजनों का कहना है कि बॉयलर का मीटर काफी दिन से खराब था जिसे कई बार ठीक कराने को कहा गया था लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने लापरवाही की और ये हादसा हो गया।