कोलकाता: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं और उनके स्वागत को लेकर देशभर में उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मेसी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और मौजूद दर्शकों का संक्षिप्त अभिवादन किया। हालांकि, कार्यक्रम के बाद मेसी के जल्द चले जाने से स्टेडियम में मौजूद कई फैंस नाराज हो गए।
मेसी का तीन दिवसीय भारत दौरा कोलकाता से शुरू हुआ। शनिवार दोपहर साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। खास बात यह रही कि दर्शक मुफ्त में नहीं, बल्कि टिकट खरीदकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने आए थे। उम्मीद थी कि मेसी कुछ समय फैंस के साथ बिताएंगे, लेकिन वह प्रतिमा अनावरण के बाद करीब 10–15 मिनट में ही कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए।
इस दौरान मेसी सुरक्षा घेराबंदी, राजनेताओं और वीआईपी मेहमानों से घिरे नजर आए। आम दर्शकों को उनकी झलक बहुत कम समय के लिए ही मिल सकी। फैंस से सीधे संवाद या किसी तरह की सहभागिता नहीं होने से दर्शकों में निराशा फैल गई। जैसे ही मेसी स्टेडियम से बाहर निकले, कुछ फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज दर्शकों ने मैदान में कुर्सियां तोड़ दीं और बोतलें फेंककर अपना विरोध जताया। मौके पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्टेडियम में मौजूद कई फैंस का कहना था कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ। उनका आरोप था कि जब कार्यक्रम का फोकस केवल वीआईपी मेहमानों पर ही रखना था, तो फिर आम फैंस से टिकट लेकर उन्हें स्टेडियम में बुलाने का क्या मतलब था। हालांकि, बाद में हालात पर काबू पा लिया गया, लेकिन यह घटना आयोजन व्यवस्था और फैंस की अपेक्षाओं के बीच के अंतर को साफ तौर पर उजागर करती है।




