उन्नाव| उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मकूर में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग उछलकर सड़क पर गिर पड़े। ऑटो पलट गया और कुछ यात्री उसके अंदर ही फंस गए। आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। ऑटो में फंसे शवों को बाहर निकालकर कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ। ट्रक तेज रफ्तार में था, संतुलन बिगड़ने के बाद वह गलत दिशा में चला गया और सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गया। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्रक चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह सभी वाहनों को ओवरटेक करता हुआ ट्रक लेकर फरार हो गया। अफरा-तफरी के कारण लोग ट्रक का नंबर नोट नहीं कर सके।
पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान दर्ज होने के बाद जांच को और आगे बढ़ाया जाएगा।




